जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा

By: Jun 6th, 2019 12:03 am

ईद पर मुस्लिमानों से ममता बनर्जी बोलीं, डरने की जरूरत नहीं

कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच लंबे वक्त से टकराव देखा जा रहा है। ईद के मौके अल्पसंख्यकों को मुबारकबाद देते हुए ममता बनर्जी ने फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया। ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी उनसे टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा। ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इतने दिन तक, आप लोगों ने एक महीने तक रमजान किया, रोजा किया। इतनी तकलीफ के साथ अल्लाह को याद किया। आसमान भी आपके साथ में है। आप डरो मत, आप बिखरो मत, आप आगे बढ़ो। आप भी इंसान की इंसानियत के लिए काम करो। टीएमसी प्रमुख ममता ने कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान। यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। इसकी रक्षा हम लोग करेंगे। जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा। यह हमारा नारा है। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। कभी-कभी जब सूरज उगता है तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं, लेकिन बाद में वे दूर हो जाती हैं। घबराओ मत, जिस तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे।

राम की टीआरपी नीचे, मां काली की ऊपर

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि दिलीप घोष ने कहा है कि जय श्रीराम के साथ जय मां काली के भी नारे लगाएं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ममता बनर्जी वहां थीं इसी वजह से अचानक राम की टीआरपी नीचे चली गई और मां काली की टीआरपी ऊपर हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App