ज्वालामुखी में आस्था का सैलाब

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

ज्वालामुखी—विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार छुट्टी वाले दिन रिकार्ड तोड़ भीड़ ने श्रद्धा का सैलाब बनकर मां की पावन व अखंड ज्योतियों के परिवार सहित दर्शन करके पुण्य फल प्राप्त किया। रविवार को लगभग चालीस हजार यात्रियों ने मां के दरबार में हाजिरी लगायी और परिक्रमा मार्ग से मां के दरबार में पहुंचकर परिवार सहित मां की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त किया। बाजार में रविवार को खासी रौनक दिखाई दी। मंदिर में तिल धरने तक की जगह न थी। यात्रियों की संख्या के आगे मंदिर न्यास ज्वालामुखी के प्रबंध भी फीके पड़ गए और मंदिर न्यास को पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी। शहर में यातायात व्यवस्था भी दिन में कई बार जाम हुई, परंतु यातायात पुलिस कर्मचारियों ने स्थिति को शीघ्र ही संभाल लिया। तपती गर्मी में यात्रियों का बुरा हाल हुआ परंतु स्थानीय विधायक रमेश धवाला के अचानक निरीक्षण व मंदिर के कर्मचारियों की क्लास लगाए जाने के बाद मंदिर परिसर में हर कहीं पीने का पानी नजर आया वहीं, फर्श पर मैट भी नजर आए। यात्रियों को धूप से बचाने के लिये टैंट आदि का भी प्रबंध किया गया था। सहायक मंदिर आयुक्त राकेश शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त सहायक कर्मचारी तैनात करने बारे आदेश दिए गए हंै ताकि यात्रियों को लाइनों में ही पानी पिलाया जा सके। सारे मंदिर में मैट बिछाने को कहा गया है ताकि धूप में यात्रियों के पांव न जलें। मंदिर के लंगर में कांगड़ी धाम का आनंद यात्रियों को मिल रहा है। भक्तजन चटकारे लगाकर कांगड़ी धाम का आनंद ले रहे हंै। मंदिर अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि मां की कृपा से शांतिपूर्ण माहौल में भक्तों ने मां के दर्शन किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App