ज्वालामुखी में भक्त कर रहे पानी-पानी

विश्व विख्यात शक्तिपीठ में यात्रियों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, मचा हाहाकार

ज्वालामुखी –विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी धाम व आसपास के क्षेत्रों में पीने के पानी को लेकर मची हाहाकार से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ज्वालामुखी शहर में यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, तो लोगों के घरों में पिछले कई दिनों से पानी न आने से उनको पानी के टैंकर मंगवाकर पानी नसीब हो रहा है। शहर के निवासी गरीश कुमार, नीरज शर्मा व कैलाश चंद आदि ने कहा कि पहले पानी इतना आ जाता था कि दो वक्त पीने का गुजारा हो जाता था, परंतु अब तो पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। यात्रियों को पानी के लिए तड़पते हुए देखा जा रहा है। पीने के पानी के लिए उनको मिनरल वाटर खरीदना पड़ रहा है। आसपास के क्षेत्रों में भी पानी की दरकार लोगों को संघर्ष का मार्ग अपनाने को विवश कर रही है। इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता राजेश कानूनगो ने कहा कि लोगों को पानी मिले, इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं कोई कोताही हुई होगी, तो विभाग पूरी जिम्मेदारी से काम करेगा और लोगों को पानी मुहैया करवाया जाएगा। गर्मियों के दिनों में पानी की कमी तो स्वाभाविक रूप से कमी हो जाती है, परंतु पीने का पानी हर किसी को मुहैया हो यह विभाग का संकल्प है।