झंडूता में हैंडलूम की दुकान राख

झंडूता—थाना झंडूता के अंतर्गत झंडूता बाजार में चंदन बैग हाउस एंड हैंडलूम की दुकान जलकर राख हो गई है। जानकारी के अनुसार बैग बनाने की  दुकान मालिकिन पूजा देवी पत्नी शमशेर सिंह निवासी लुहारड़ ने बताया कि दुकान में बुधवार शाम साढ़े सात बजे आग लग गई, उस वक्त दुकान के मालिक शॉप बंद करके रोजमर्रा की तरह घर चले गए थे। अभी वह घर भी नहीं पहंचे थे कि उन्हें स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना दी और वह आनन फानन में दोबारा लौटे। उनके लौटने से पहले स्थानीय दुकानदारों पप्पू शर्मा, सोहन लाल, देवराज, तिलकराज, मिंटू और विपिन सोनी ने जब दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा तो उन्हें अंदर आग लगने का आभास हुआ, तभी सबकी मदद से उन्होंने दुकान के ताले तोड़े तथा आग बुझाने लगे, लेकिन तब तक अंदर रखे सभी बैग राख हो चुके थे। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से तथा मौके पर बिजली कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। दुकानदारों पप्पू शर्मा व देवराज ने बताया कि आग से लगभग पांच लाख के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर प्रशासन द्वारा पीडि़त दुकानदार को 5000 हजार रुपए की मदद दी गई। वहीं, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से व्यापार मंडल प्रधान अनिल धीमान, सतपाल, चंद किशोर, सोहन लाल, संजु महाजन, बाबू राम व बॉबी सहित 200 दुकानदारों ने सरकार व विभाग से प्रभावित परिवार की हर संभव मदद करने की मांग की है।