झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

किसानों के भी खिले चेहरे, मक्की की बिजाई का काम अब होगा शुरू

बिलासपुर —जिला के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली और बारिश का दौर शुरू हो गया। बताते चलें कि गुरुवार सुबह की शुरुआत चटक धूप से हुई थी, मगर दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छाना शुरू हो गए। इसके बाद आसमानी बिजली की गरगराहट के साथ ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते बूंदाबांदी तेज बारिश में तबदील हो गई। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। इससे पहले दोपहर तक गर्म हवाएं लोगों को गर्मी का अहसास करवाती रहीं। हालांकि शुक्रवार मौसम विभाग ने बारिश की संभावना बताई है। बिलासपुर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में करीब आधा घंटा हुई झमाझम बारिश से जून महीने की तपती गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं मक्की की बिजाई की आस लगाए किसानों ने राहत की सांस ली है। हालांकि  अच्छी बारिश नहीं होने से गर्मी का प्रकोप अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। बुधवार रात की तेज हवाओं ने लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिला के ऊंचाई एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में और बारिश होने के आसार हैं, जो कि मक्की व अन्य मौसमी फसलों की बिजाई के लिए बेहद लाभकारी है। शुक्रवार को भी जिला के अधिकतर स्थानों में मौसम खराब बना रहेगा।