टमाटर की फसल जली तीन लाख का नुकसान

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—बल्ह घाटी के ढांगू क्षेत्र में गलत स्प्रे किए जाने से  तैयार टमाटर की फसल बर्बाद हो गई। जिससे किसान परिवार को लगभग तीन लाख रुपए नुकसान हो गया। हिमाचल किसान यूनियन की ग्रामीण इकाई के प्रधान कर्म चंद निवासी मलथेड तहसील बल्ह का बेटा अमित बाजार से टॉनिक की जगह पैराक्वाइट खरपतवार नाशक खरीद ले आया और तकरीबन अढ़ाई बीघे में टमाटर की तैयार  फसल पर इसकी स्प्रे शुरू कर दी। स्प्रे करते ही फसल जलनी शुरू हो गई, आनन फानन में दवा को बेअसर करने के लिए फसल पर पानी की स्प्रे की गई। तदोपरांत फसल को बचाने के लिए उस पर अमिनोएसिड की भी स्प्रे की गई।  भगरोटू स्थित कृषि विभाग कार्यालय को सूचित किए जाने पर कृषि विशेषज्ञों ने फसल का निरीक्षण किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App