टांडा में ट्रॉमा सेंटर को कवायद शुरू

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

टांडा—सड़काें गंभीर रूप से घायल होने वालांे को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को लेकर डा. राजंेद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में ट्रॉमा संेटर शुरु करने की कवायद आरंभ कर दी गई है। टीएमसी में ट्रॉमा संेटर के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आ गया है। टांडा मेडिकल कालेज मंे लेवल दो का ट्रामा संेटर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए कंेद्र सरकार की तरफ से बजट का भी प्रावधान किया गया है।  जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलांे में ट्रॉमा संेटर खोलने को लेकर कंेद्र सरकार ने घोषणा की थी। जिसके आधार पर प्रदेश में कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सहित अन्य जिलांे में भी ट्रॉमा संेटर शुरू किए जाना प्रस्तावित था। टांडा अस्पताल में लेवल दो ट्रॉमा संेटर शुरू करने की योजना थी, लेकिन पूर्व कंेद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यहां पर लेवल एक ट्रॉमा संेटर शुरु करने की घोषणा की थी। टांडा में जमीन तथा बजट की व्यवस्था होने के बाद भी ट्रॉमा संेटर का निर्माण नहीं हो सका। इसी वर्ष की शुरुआत में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले को लेकर अपनाई जा रही उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही उन्हांेने विभाग को जल्द से जल्द टांडा सहित अन्य चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानांे में भी ट्रॉमा संेटर शुरू करने के लिए आदेश जारी किए थे। इतना ही नहीं फरवरी माह में प्रदेश हाई कोर्ट ने भी ट्रॉमा संेटर के निर्माण न होने के चलते संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियांे को तलब किया था। प्रदेश में खुलने वाले ट्रॉमा संेटर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी उपलब्ध करवाई थी। उच्च न्यायालय में जानकारी दी गई थी कि टांडा में ट्रॉमा संेटर लेवल दो के लिए 1.35 करोड़ रुपए निर्माण जबकि 3.40 करोड़ रुपए मशीनांे के लिए  स्वीकृत किए हैं। बजट उपलब्ध होने के चलते अब टीएमसी प्रशासन भी ट्रॉमा संेटर के निर्माण को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जल्द ही ट्रामा संेटर निर्माण संबंधी कार्य आरंभ करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियांे द्वारा अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है। इस ट्रॉमा संेटर को अस्पताल के एमर्जेंसी वार्ड मंे ही शुरू किया जाएगा। उधर, टीएमसी के पिं्रसीपल डा. भानू अवस्थी ने बताया कि अस्पताल में ट्रॉमा संेटर के निर्माण कार्य आरंभ किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App