टीएमसी में ‘बापू जमींदार…’

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

कांगड़ा—डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के सरदार सोभा सिंह ऑडिटोरियम में शनिवार को प्रसिद्ध पंजाबी गायक व अभिनेता जस्सी गिल ने टीएमसी के कनेक्सज-2019 में खूब धमाल मचाई। गिल ने एक के बाद अपने हिट पंजाबी गानांे से प्रशिक्षु चिकित्सकांे को खूब नचाया। जस्सी गिल की लाइव परफार्मेंस को देखने के लिए युवाआंे को हुजूम भी टांडा पहुंच गया। गिल के प्रशंसक उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी काफी उत्सुक दिखे।  शनिवार को टांडा मेडिकल कालेज के कनेक्सज-2019 कार्यक्रम के तीसरे दिन स्टार नाइट में पंजाबी गायक जस्सी गिल ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्हांेने सुरमा काला, निकले करंट, चुराई जांदा, बापू जमींदार, जेड़ा बम सूट मार दूगा बलिए, स्नैप चैट, लैंसर, अत करदी तथा नखरे सहित अन्य गीतांे से कार्यक्रम में समां बांधा। टांडा मेडिकल कालेज में प्रशिक्षु चिकित्सकांे ने भी उनके गानांे पर खूब धमाल मचाया। टांडा मेडिकल कालेज एससीए प्रेजिडंेट मुनीष पंडित ने बताया कि कनेक्सज-2019 का आगाज 30 जून को हुआ था। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के विभिन्न मेडिकल कालेजांे के प्रशिक्षु चिकित्सक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में कल्चरल नाइट के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताआंे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का रविवार को समापन होगा। समापन कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करंेगे जबकि प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपन सिंह परमार विशेष अतिथि उपस्थित हांेगे। कार्यक्रम में मेधावी प्रशिक्षु चिकित्सकांे को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App