टीवी पर दिखेगा डेरा रूद्रानंद

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

ऊना—प्रदेश के धार्मिक स्थलों की ख्याति को देश-विदेश तक फैलाने के लिए ऊना निवासी रजनीश लोहिया के प्रयास रंग लाए हैं। लोहिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले प्रसिद्ध धार्मिक चैनल में अगले चार माह लगातार जिला ऊना में धार्मिक स्थलों पर केंद्रित एपीसोड दिखाए जाएंगे। ऊना निवासी रजनीश लोहिया ने एमएच श्रद्धा चैनल हर रविवार 20 मिनट का स्लोट लिया है। जिसमें सच्चा दरबार कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के 13 धार्मिक स्थलों पर आधारित एपीसोड रिले होंगे। पहले चरण में ऊना जिला के धार्मिक स्थलों को लिया जाएगा। वहीं, इसके बाद प्रदेश के धार्मिक स्थलों को भी दिखाया जाएगा। नौ जून को सच्चा दरबार कार्यक्रम के अंतर्गत पहला एपीसोड ब्रहृामोती मंदिर पर जारी किया गया है। जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना भी मिल रही है। राष्ट्रीय धार्मिक चैनल के साथ-साथ यह कार्यक्रम यू-ट्यूब पर भी खासा लोकप्रिय हो रहा है। हिमाचल के धार्मिक विरासत को देश-विदेश तक पहुंचाने में यह कारगर साबित हो रहा है। इसी कड़ी में 16 जून को जिला ऊना स्थित उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा रूद्रानंद नारी पर आधारित एपीसोड प्रसारित होगा। वहीं, डेरा बाबा जोगीपंगा व सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। कुल चार एपीसोड्स बनकर तैयार हो गए हैं। लोहिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले जिला के इन धार्मिक स्थलों पर एपीसोड बनाया जा रहा है। जिसे ‘सच्चा दरबार’ का नाम दिया गया है। इसके तहत 13 एपीसोड बनाए जाएंगे। जिला के विभिन्न धार्मिक स्थलों में इन एपीसोड की शूटिंग होगी। इसमें रजनीश मोहन लोहिया निवासी ऊना रक्कड़ कालोनी प्रोड्यूसर की भूमिका में होंगे। वहीं, तरसेम बधन निदेशक, कैमरामैन कुलदीप व म्यूजिक चीनू सहगल का होगा। लोहिया फिल्म प्रोडक्शन के प्रोडयूसर रजनीश लोहिया का कहना है कि॒ जिला ऊना के धार्मिक स्थलों के बारे में देश दुनिया के लोगों को अवगत करवाने व इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए उन्होंने धार्मिक स्थलों पर एपीसोड तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धार्मिक विरासत को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का एक प्रयास किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App