टूरिस्ट सीजन…चंडीगढ़-मनाली एनएच जाम

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर इन दिनों ट्रैफिक जाम की स्थिति है। वाहनों की आवाजाही के लिहाज से पहले से ही अत्यधिक व्यस्त इस हाई-वे पर टूरिस्ट सीजन ने रही-सही कसर भी पूरी कर दी है। मैदानी इलाकों में बदन झुलसा देने वाली गर्मी से निजात पाने के लिए हर रोज हजारों पर्यटक वाहन हिमाचल पहंुच रहे हैं। इसके चलते ट्रैफिक जाम एक तरह से आम हो गया है। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है। बिलासपुर से होकर गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली एनएच पर यातायात का दबाव पहले से ही अधिक है। अन्य छोटे-बड़े वाहनों के साथ ही एसीसी की बरमाणा, अंबूजा की दाड़लाघाट और अल्ट्राटेक की बागा स्थित सीमेंट फैक्टरियों से हर रोज हजारों ट्रक इसी हाई-वे से होकर आते-जाते हैं। यदि कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन बनकर तैयार हो चुका होता तो इस एनएच पर यातायात का दबाव कम होना था, लेकिन उसका काम भी पिछले अढ़ाई साल से बंद पड़ा है। इसके चलते चंडीगढ़-मनाली एनएच पर ऑफ सीजन में भी कई बार जाम की नौबत आती रहती है। अब टूरिस्ट सीजन में ट्रैफिक के लिहाज से रही-सही कसर भी पूरी हो गई है। इन दिनों मैदानी इलाकों में गर्मी नए रिकार्ड बनाने पर आमादा है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली आदि में इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां भी हैं। ऐसे में छुट्टियों में सैर-सपाटा करने के साथ ही गर्मी से निजात पाने के लिए हर रोज हजारों टूरिस्ट हिमाचल पहंुच रहे हैं। हालांकि बिलासपुर में भी गर्मी होने की वजह से टूरिस्ट यहां नहीं रुकते, लेकिन पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली के लिए रास्ता यहीं से होकर जाता है। ऐसे में मुख्य समस्या बिलासपुर शहर में पेश आ रही है। शहर के बस अड्डा, चंपा पार्क और कालेज चैक पर लिंक रोड भी एनएच से मिलते हैं। इन लिंक रोड से आने वाले वाहनों के लिए एनएच पर थोड़ी सी देर के लिए ट्रैफिक रोकने से ही वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। शुक्रवार को भी धौलरा से लेकर सदर थाने तक ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App