टूर्नामेंट में दो टीचर भी जाएंगे

By: Jun 13th, 2019 12:01 am

डीईपी और पीईटी के साथ भेजने को निदेशालय से निर्देश

सुंदरनगर – अब जोनल और जिला स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में डीईपी और पीईटी के अलावा दो टीचर और टूर्नामेंट में जाएंगे। इस संदर्भ में उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं। आमतौर पर खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान डीईपी और पीईटी के साथ ही बच्चों को टूर्नामेंट में भेजा जाता था, मगर पिछले साल मंडी जिला के गोहर में जिला स्तरीय टूर्नामेंट के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हुई थी। शिक्षा विभाग ने पाया कि डीईपी और पीईटी खेल गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं। इस वजह से टूनामेंट के दौरान बच्चों पर नजर नहीं रखी जाती है। इसी तरह के वाक्या से निपटने के लिए अब हर स्कूल से दो कंटीजेंट टीचर साथ में जाएंगे, जिन्हें टूर्नामेंट के दौरान बच्चों की हरकतों और उनके आने-जाने पर नजर रखनी होगी। हालांकि विभाग के इस फैसले से उन स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी, जिन स्कूलों से अतिरक्त दो-दो कंटीजेंट टीचर जाएंगे। जिला स्कूली क्रीड़ा संघ के मुख्य सलाहकार मनभावन ने बताया कि इस बारे में सभी स्कूलों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब हरेक स्कूल को इनका पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल गोहर में खेलों के दौरान एक बच्चे के डूबने से हुई मौत के बाद यह निर्णय लिया गया है। उधर, जिला क्रीड़ा संघ के मुख्य सलाहकार श्रीमनभावन बिज ने बताया कि  सुंदरनगर के महादेव में लड़कों के अंडर-19 टूर्नामेंट 15 जून से, सीसे सलापड़ में लड़कियों  के अंडर-19 टूर्नामेंट 22 जून से हो रहे हैं। लड़के और लड़कियों के संयुक्त टूर्नामेंट सीसे स्कूल कन्या सुंदरनगर में 17 से 25 जून तक होंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App