टेरर फंडिंग के पीछे पाक

By: Jun 17th, 2019 12:14 am

एनआईए की पूछताछ में अलगाववादी मसर्रत आलम ने किया स्वीकार

श्रीनगर -राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि कश्मीर घाटी में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान से टेरर फंडिंग होती रही है। हुर्रियत कान्फ्रेंस और कई अन्य अलगाववादी नेताओं से पूछताछ के बाद एनआई ने यह दावा किया है। एनआईए ने मुताबिक, मुस्लिम लीग नेता मसर्रत आलम ने अधिकारियों से बताया कि पाकिस्तान समर्थित एजेंट ने विदेश से पैसे जुटाए और हवाला ऑपरेटर्स के जरिए उसे जम्मू-कश्मीर भेजा। मसर्रत आलम के मुताबिक, अलगाववादी हुर्रियत कान्फ्रेंस के भीतर विदेश से फंड जुटाने और उसके इस्तेमाल को लेकर मतभेद भी हैं। बता दें कि मसर्रत आलम घाटी में पत्थबाजों का तथाकथित पोस्टर ब्वाय था। इसने कट्टरवादी हुर्रियत नेता सैयद शाह गिलानी सहित कई अलगाववादी नेताओं को पैसा स्थानांतरित किया था। गिलानी, पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के विलय का समर्थन करते हैं। बयान में कहा गया कि मसर्रत आलम ने यह भी खुलासा किया कि हुर्रियत कान्फ्रेंस में फंड के इस्तेमाल और इसके संग्रह के संदर्भ में मतभेद है। मसर्रत आलम को अलगाववादी नेताओं शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी के साथ और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को कश्मीर घाटी में हिंसा की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान एनआईए ने कहा कि उसने शब्बीर शाह का सामना विभिन्न होटलों में उसके निवेश के साक्ष्य के साथ और पहलगाम में व्यापार के साथ व जम्मू, श्रीनगर व अनंतनाग में संपत्तियों से कराया गया। बयान में कहा गया कि उसे पाकिस्तान स्थित एजेंटों और हुर्रियत के प्रतिनिधियों के पैसे स्थानांतरित करने के साक्ष्य भी दिखाए गए। एनआईए ने हुर्रियत कान्फ्रेंस और संगठनों के कई शीर्ष नेताओं से पूछताछ की और दावा किया कि उन्होंने कश्मीर घाटी में लोगों के बीच अलगाववादी भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान से धन मिलने की बात स्वीकार की।

2017 में दर्ज हुआ था टेरर फंडिंग का मामला

एनआईए वटाली को हवाला के मुख्य वाहकों में से एक बताता है, जो पाकिस्तान से फंड जुटाता है और प्राप्त करता है। एनआईए ने जमात-उद-दावा, दुख्तरान-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तोएबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जम्मू-कश्मीर के दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर 20 मई, 2017 को एक मामला दर्ज किया था। एनआईए ने 13 आरोपियों पर इस संदर्भ में आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें अलगाववादी नेता, हवाला कारोबारी और पत्थरबाज शामिल हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App