टैंकर के जरिए दिया जाए पानी

By: Jun 13th, 2019 12:07 am

परिधि गृह में डा.राजीव बिंदल ने आईपीएच को दिए निर्देश; बोले, पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में मुहैया करवाया जाए पानी

नाहन -विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बुधवार को यहां परिधि गृह में जनसमस्याओं को सुनते हुए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिन गांव में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है ऐसे क्षेत्रों में तुरंत पेयजल का प्रावधान किया जाए। उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि जिन गांव में पेजजल स्रोत सूख चुके हैं ऐसे क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पीने का पानी मुहैया करवाएं, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। डा. बिंदल ने कहा कि जनसमस्याओं में सर्वाधिक समस्या लोगों द्वारा पीने के पानी बारे रखी गई। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अत्याधिक गर्मी होने के कारण जिला के अनेक गांव में पेयजल समस्या उत्पन्न हुई है तथा लोगों की इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध समाधान किया जाएगा।  इस मौके पर डा. बिंदल द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 500 लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निपटारा किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को गंभीरता से लें और इनका निपटारा समयबद्ध किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App