‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ की रीयल नायिका

मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर रहीं सुमन

उत्तर प्रदेश में औरैया जिला की सुमन ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ की नायिका से किसी भी मायने में कम नहीं है। शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करने को अपने जीवन का हिस्सा बना चुकी विवाहिता अब तक एक सैकड़ों गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनवा चुकी हैं। आयकर अधिकारी की बेटी सुमन ब्याह कर औरैया पहुंची तो उनको ससुराल में सबसे बड़ी कमी शौचालय न होने की मिली। पति से पहला वचन शौचालय बनवाने का लिया। उनकी जिद पर पति ने शौचालय बनवा दिया, इससे सुमन का हौसला बढ़ा। अब वह गांव-गांव जाकर लोगों को शौचालय के फायदे गिनवाती हैं। ग्रामीण न सिर्फ उनके तर्को को गंभीरता से सुनते हैं, बल्कि अमल में लाते हैं। इस नेक काज के लिए उन्हें कई मौकों पर सम्मानित किया गया है। इनकम टैक्स ऑफिसर आरबी तिवारी की बेटी सुमन चतुर्वेदी समाजशास्त्र से परास्नातक हैं।  सुमन बताती हैं कि ससुराल में शौच के लिए खेत में जाना दुल्हन के लिए सबसे शर्मिंदगी भरा होता है। मायके में शुरू से ही शौचालय प्रयोग करती रहीं, इसी वजह से ससुराल में पहला काम शौचालय बनवाया। वह बताती हैं कि तीन अगस्त, 2016 में पहली बार ओडीएफ मिशन से जुड़ी। पहले सबने मना किया, मगर बाद में सब उनके साथ आने लगे।