टौणीदेवी स्कूल में बनेगा नया बास्केटबाल कोर्ट

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

दो दिवसीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोले उपायुक्त हरिकेश मीणा

टौणीदेवी—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी में दो दिवसीय हेम राज मेमोरियल बास्केटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शिरकत की और प्रतियोगिता का आगाज किया। उपायुक्त हरकेश मीणा ने आश्वासन दिया कि टौणीदेवी स्कूल के बास्केटबाल कोर्ट को नए सिरे से आगामी छह माह के भीतर तैयार करवाया जाएगा, जिससे यहां के खिलाडि़यों को और बेहतर सुविधा प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे पहले टौणीदेवी पहंुचने पर उनका ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि टौणीदेवी से कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकले है तथा आज भी बास्केटबाल युवाओं का लोकप्रिय खेल है। इस स्कूल से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित कई लोगों ने शीर्ष स्थान पाया है।  समिति के अध्यक्ष विजय बहल व सचिव रविंद्र ठाकुर ने बास्केटबाल मैदान को बनाने के लिए उपायुक्त से बजट का आग्रह किया। मैदान कोर्ट काफी पुराना हो गया है तथा यहां पर खिलाडि़यों को असुविधा होती है। इस दौरान समिति के महासचिव कृष्ण चंद, सलाहकार रविंद्र डोगरा, पंचायत प्रधान बारीं बबीता चौहान, टपरे की प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान अजय चौहान, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नरेश जसवाल, प्रताप चौहान, बलवंत चौहान, संजय, सत्य देव शर्मा, सुरजीत सिंह, लवकेश, जोगिंद्र सिंह, गरीब दास सहित कई अन्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बतौर मख्यातिथि शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App