ट्रक से टकराई कार, एक की मौत

सुंदरनगर में शुकदेव वाटिका के पास हादसा, पांच गंभीर

 सुंदरनगर-हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आलम यह है कि रोजाना किसी न किसी सड़क हादसे में लोग अपनी जान खो रहे है। इसी क्रम में में नेशनल हाई-वे-21 चंडीगढ-मनाली पर सुंदरनगर में शुकदेव वाटिका के समीप एक मारुति ईको गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर में सुखदेव वाटिका के समीप मारुति ईको कार   अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक  के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। वहीं हादसे के समय गाड़ी में 6 लोग सवार थे जिसमें एक ने मौके पर दम तोड़ दिया और अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां  पर घायल उपचाराधीन है। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएल थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गाड़ी में सवार सभी लोग पंजाब से किसी समारोह में हिस्सा ले कर बल्ह के भ्यारटा अपने गांव वापस आ रहे थे और गाड़ी सुखदेव वाटिका के समीप अनियंत्रित हो कर ट्रक के पीछे जा घुसी। मृतक परिचालक सीट पर बैठा हुआ था, जिसने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र परमा चंद गांव भ्यारटा चुनाहन बल्ह मंडी के रूप में हुई है।  पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी   रिश्तेदार बताएं जा रहे है। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने  कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और अन्य पांच लोगों का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है।