ट्रम्प और मोदी की मुलाकात में रूस से एस-400 डील का मसला नहीं उठा, ईरान समेत 4 मुद्दों पर चर्चा

By: Jun 28th, 2019 3:15 pm

ओसाका – जापान के शहर ओसाका में दो दिवसीय जी-20 समिट शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच समिट के इतर त्रिपक्षीय बैठक हुई। इसके बाद ट्रम्प और मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई। इस मौके पर ट्रम्प ने मोदी से कहा कि हम काफी अच्छे दोस्त हैं। हमारे देशों में इससे पहले कभी इतनी नजदीकी नहीं रही।” दोनों के बीच व्यापार, डिफेंस, ईरान और 5जी कम्युनिकेशन नेटवर्क जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। हालांकि, विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि इस बातचीत में रूस के साथ एस-400 मिसाइल डील का मसला नहीं उठा। ट्रम्प ने मोदी से कहा- “आपको आम चुनावों में जीत की बधाई। आप इस जीत के योग्य हैं। आप शानदार काम कर रहे हैं। हमें कई बड़ी चीजों का ऐलान करना है। मैं दोनों देशों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए आपको बधाई देता हूं ,इससे पहले मोदी ने कहा, ‘‘मेरे नए कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे आपसे मुलाकात करने का मौका मिला। मैं समझता हूं कि खुशी की बात है। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में और भारी बहुमत के साथ जनता ने हमें मेंडेट दिया है। स्थायी सरकार के लिए मतदान किया है। इसके फौरन बाद आपने मुझे टेलीफोन पर बधाई दी। हाल ही में पोम्पियो भी भारत दौरे पर आए और एक चिट्ठी में आपका मजबूत संदेश लेकर आए। यानी भारत के प्रति आपका जो नाता है। भारत के प्रति जो प्यार है, जो आपने अभिव्यक्त किया है। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।’’ मोदी से मुलाकत से पहले ट्रम्प ने कहा था कि भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाया जाने वाला उच्च टैरिफ अस्वीकार्य है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में व्यापार पर चर्चा हुई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टैरिफ का मुद्दा उठा कि नहीं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App