ट्रैफिक जाम के आगे सोलन बेबस

By: Jun 9th, 2019 12:10 am

सोलन —शनिवार को सोलन शहर की ओर से देउंघाट, बड़ोग, धर्मपुर, परवाणू की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल, शनिवार को टैफिक वन-वे किया गया था। इसमें सोलन की ओर से जाने वाली सभी गाडि़यों को वाया कुमारहट्टी बायपास होकर किया गया था। इसके अतिरिक्त परवाणू की ओर से आने वाली सभी गाडि़यों को वाया बड़ोग किया गया था। इस दौरान सबसे अधिक समस्या देउंघाट, नगाली एवं बड़ोग की ओर जाने वाले लोगों को झेलनी पड़ी। उन्हें एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए करीब 15 से 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। वहीं दोहरी दिवार में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी देउंघाट आदि क्षेत्रों की ओर जाने वाले लोगों के वाहनों को भी वाया कुमारहट्टी ही भेजा। इससे लोगों में खासा रोष व्याप्त रहा। एक ओर जहां अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ी वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों को समय के अलावा आर्थिकी भी अधिक खर्च करनी पड़ी। वन वे ट्रैफिक का सोलन एवं नेशनल हाई-वे पर भी अच्छा खासा प्रभाव दिखा। हाई-वे पर तो स्थानीय लोगों सहित सैलानियों को ट्रैफिक जाम से दो चार होना ही पड़ा, वहीं शहर की सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनती रही। इससे समस्या में दोगुना इजाफा हो गया। गौर रहे कि वीकेंड होने के कारण बाहरी राज्यों से भी सैलानियों का सोलन एवं शिमला की ओर आना-जाना लगा रहा। आम दिनों की अपेक्षा गाडि़यों की सं या भी अधिक रही। ऐसे में इस प्रकार जाम की स्थिति ने सैलानियों की भी मुश्किलें बढ़ा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App