ठगी का शिकार बनी मिड वाइफ

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

नालागढ़—नालागढ़ अस्पताल में कार्यरत एक महिला ठगी का शिकार बनी है। महिला से एक-एक करके तीन सोने की अंगुठियां और गले की चेन तो उड़ा ही गए, लेकिन साथ ही उसके पास 1500 रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर गए। दो युवक उसके पास अंजान बनकर आए, जिस पर महिला को उन पर कोई भी संदेह नहीं हुआ। छोटे व बड़े युवक ने बड़े ही शातिराना अंदाज से महिला को ठगी का न केवल शिकार बनाया, अपितु नकदी व गहने लेकर उसे चकमा देकर फरार हो गए। महिला को इस ठगी का पता तब चला, जब वह अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर पहंुची और वहां अपनी अंगुठियां पहनने के लिए निकालीं तो रूमाल के भीतर कंकड़ हाथ आए। जानकारी के अनुसार नालागढ़ अस्पताल में कार्यरत मिड वाइफ राजदुलारी चंडीगढ़ से अपनी ड्यूटी करने के लिए बस से नालागढ़ पहंुची। उसकी ड्यूटी रात्रि आठ बजे से थी, जिस पर वह अपने वार्ड-एक स्थित मकान के लिए बाजार से जाने लगी तो बाजार में उसके पास एक छोटा युवक आया, जो उससे चंडीगढ़ जाने के लिए कहने लगा, जिस पर महिला ने बताया कि उसे बस अड्डे से बस मिलने की बात कही तो इतने में वहां एक बड़ा युवक आया और छोटे युवक के हाथों में पैसों का बंडल देखकर महिला से कहने लगा कि इसे समझाते हैं और इसे पुलिस में देते हंै। महिला को न जाने क्या हुआ वह इन युवकों के साथ चलने लगी और पार्क में जाकर पहंुच गई, जहां पर इसके हाथों में पैसों की गड्डी थमा दी और इसके हाथों की एक-एक करके सोने की अगुंठियां उतरवाई और बाद में सोने की चेन भी एक रूमाल में रखवा दी और यह रूमाल उसे दे दिया। बड़ा युवक महिला से पैसों के बारे में पूछताछ करने लगा, जिस पर महिला ने उसके पास 1500 रुपए होने की बात कही, जिस पर यह पैसे लेकर छोटे युवक को दे दिए और बड़ा युवक महिला से कहने लगा कि वे वहां रुककर उनका इंतजार करें और यह छोटे युवक को खाना खिलाकर आता है। महिला काफी देर तक इंतजार करती रही और सोचती रही कि वह क्यों उन युवकों का इंतजार कर रही है। इस पर महिला अपनी डयूटी पर अस्पताल पहंुची और ड्यूटी पर उसने अपनी अंगुठियां पहनने के लिए रूमाल खोला, लेकिन वहां कंकड़ ही पड़े थे और नोटों की गड्डी देखी तो उसमें सिर्फ कागज ही भरे हुए थे। इस पर उसने अपनी आपबीती पुलिस को बयान की और सीसीटीवी की फुटेज भी देखी, जहां यह दोनों युवक आपस में एक दूसरे को इशारा कर रहे हंै। एसएचओ नालागढ़ राजकुमार वर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत आई है, जिस पर जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे किसी के बहकावे व झांसे में न आएं और यदि कोई संदिग्ध उन्हें दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते उसकी धरपकड़ की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App