ठियोग अस्पताल पर खर्च होंगे 20 लाख

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

ठियोग—ठियोग रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल ठियोग में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 20 लाख रूपए खर्च करेगी। इसमें अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मरीजों की उपलब्ध करवाई जाएगी और साथ ही साथ अस्पताल के लिए इस राशि से कई उपकरण भी खरीदें जाएंगे। शुक्रवार को ठियोग के बचत भवन में आयोजित की गई। रोगी कल्याण समिति की सालाना बैठक में यह जानकारी समिति के अध्यक्ष एसडीएम ठियोग ने दी है। इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, बीडीसी के चैयरमेन मदनलाल वर्मा, ठियोग नगर परिषद की अध्यक्षा वंदना सूद, पार्षद विवेक थापर, एसएमओ ठियोग डा. दिलीप टेक्टा, बीएमओ मतियाना डा. विशाल के अलावा कई अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर एसएमओ ठियोग डा दिलीप टेक्टा ने रोगी कल्याण समिति का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय समिति के पास कुल 22 लाख 51 हजार की राशी है जिसमें से अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों की सेलरी के अलावा बाकि विकास कार्य पर इसे खर्च किया जाना है। उन्होंने वितिय वर्ष के लिए 20 लाख का बजट प्रस्तुत किया जिसमें इस धनराशी से अस्पताल में सबसे पहले परिसर में टायलें लगाई जाएगी। जबकि इसके अलावा गेट की रिपलेसमैंट अस्पताल रोड की रिपेयर जिसे नगर परिषद से करवाया जा रहा है अस्पताल में नई कैंटीन खोली जाएगी जोकि सभी के खुशी की बात है। इसके अलावा 24 घंटें लैब की सुविधा मिल सके इसके लिए प्रावधान किया जाएगा पानी की व्यवस्था जिसके लिए विधायक राकेश सिंघा ने विधायक निधी की ओर से दो लाख देने की भी बात बैठक में कही है। इनके अलावा होटल व्यवसायी प्रेम वर्मा ने असपताल में एटीएम वाटर मशीन लगाने की बात कही है। इसके अलावा अस्पताल में स्टाफ  की कमी को पूरा करने के लिए कुछेक कर्मचारियों को डेपुटेशन के आधार पर रखा जाएगा। अस्पताल में डाक्टरों के रेजिडैंस की रिपेयर स्टाफ  नर्स के रजिडैंस की रिपेयर के अलावा परिसर में बैंच लगाने की व्यवस्था जए गीजर लगेेगें। जबकि सीवरेज व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा। ठियोग सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. दिलीप टेक्टा ने विधायक राकेश सिंघा द्वारा दो लाख अस्पताल के लिए देने की घोषणा को लेकर उनका धन्यवाद किया और कहा कि इसे अस्पताल में होने वाले विकास कार्य पर खर्च किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App