ठेके के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

नादौन—उपमंडल के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र की दरीण पंचायत में खुल रहे शराब के ठेके का विरोध कर रही महिलाओं का धरना मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को स्थानीय महिलाओं का एक प्रतिनिधमंडल दरीण पंचायत प्रधान सरोज कुमारी की अगवाई में इसी मामले को लेकर एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा से मिला। महिलाओं ने इस ठेके को तुरंत बंद करने की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि इस ठेके को बंद नहीं किया जाता है और इसमें अगर कोई तोड़फोड़ हुई, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। दरीण पंचायत प्रधान सरोज कुमारी, महिला मंडल प्रधानों राजपूतां बरोटा से मीरा देवी, जमूली से पुष्पा देवी तथा बरोटा जागीर से मुकेश कुमारी आदि ने बताया कि पंचायत में जमूली चौक पर यह ठेका खोला गया है। इस चौक पर दिन-रात लोगों की आवाजाही होती है। इसी स्थल पर स्कूल व कालेज जाने वाले बच्चे बस लेते हैं। वहीं, आसपास के खेतों में लोग काम करते हैं। यहां लगे हैंडपंप से विशेष तौर पर महिलाएं अकसर पानी भरने आती हैं। ऐसी परिस्थितियों में यहां का शांत वातावरण खराब हो सकता है। प्रधान सरोज कुमारी ने बताया कि उन्होंने पंचायत की ओर से यहां ठेका खोलने का किसी भी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां पर नियमों की अवहेलना कर ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र इस ठेके को बंद किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन की ओर से यह ठेका बंद नहीं किया जाता, उनका धरना दिन-रात जारी रहेगा। इस संदर्भ में एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग को मामले का हल करने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App