डगशाई स्कूल में ‘दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा’

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

धर्मपुर—डगशाई पब्लिक स्कूल में 62वां वार्षिक स्पोर्ट्स दिवस खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एमडी सेवक कंस्ट्रक्शन के तरविंदर सिंह सभरवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन योगेंद्र मखैक विशेषातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई अन्य संदेश उपस्थित जनसमूह को दिए गए। कार्यक्रम का आगाज नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा दिल है छोटा सा छोटी सी आशा पर जबरदस्त प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में एरोबिक्स, योगा एवं पिरमिंड, एथलेटिक्स, कराटे तथा विभिन्न दौड़ो में स्कूली विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा नारी शक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट मार्च पास्ट की ट्रॉफी अजीत हाउस व उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए नारी शक्ति को दी गई। चारों हाउस में अनुशासन के लिए अजीत हाउस को सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले छात्र तरुण ठाकुर व करणबीर सिंह शेरगिल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन योगेंद्र मखैक ने विद्यार्थियों को खेलों में आगे आने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलने से व्यक्ति तनाव मुक्त और तंदरुस्त रहता है। वहीं मुख्यातिथि ने खेलों के महत्त्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और पढ़ाई के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर सरदार अमरजीत सिंह, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, संयोजिका, अध्यापक एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App