डाक्टरों की हड़ताल…मरीज बेहाल

जिलाभर के अस्पतालों में दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के चलते लंबी-लंबी लाइनें

भोरंज -सामुदायिक अस्पताल भोरंज में सुबह दो घंटे चिकित्सक हड़ताल पर रहे। इस कारण अस्पताल मंे अपने स्वास्थ्य का इलाज करवाने आए लोग काफी परेशान हुए। गौरतलब है कि जिला मंडी के थाची में महिला डाक्टर से छेड़छाड़ के विरोध में चिकित्सकों ने पेन डाउन स्ट्राइक की। सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक ओपीडी में डाक्टर नहीं गए। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खंड चिकित्सक अधिकारी ललित कालिया ने कहा कि चिकित्सकांे द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। चिकित्सकों की दो घंटे की हड़ताल के कारण मरीज ओपीडी के बाहर डाक्टर का इंतजार करते रहे। दूरदराज से आए मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सक आरोपी के खिलाफ मेडिपर्सन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल मंे डा. पृथी पाल, डा. प्रतीक, डा. राजेश, डा. प्रियंका, डा. शिवानी, डा. विवेक इत्यादि उपस्थित रहे।