डाक्टरों ने काले बैज लगा किया प्रदर्शन

कुल्लू—भारतीय चिकित्सा संघ पूरे देश में चिकित्सकों के विरुद्ध हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय विरोध दिवस मना रहा है संस्था में चिकित्सकों के विरुद्ध और स्वस्थ संस्थानों में हिंसा के विषय में संज्ञान लेना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल में युवा डाक्टर पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और अपनी जिंदगी से जूझ रही हैं। भारतीय चिकित्सा संघ चिकित्सालयों में हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय कानून की मांग कर रही है। विश्व चिकित्सा संघ ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में हिंसा के विरुद्ध प्रस्ताव पास किया है और सख्त कानून बनाने की मांग रखी है। कुल्लू जिला चिकित्सा संघ ने भी उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा है, ताकि देश भर में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगे और डा. अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभा सकें। संघ ने शुक्रवार को काले बैच लगाकर धरना-प्रदर्शन किया और डाक्टरों के प्रति बढ़ रही हिंसक घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की और साथी गंभीर रूप से घायल डाक्टरों को अपना पूरा समर्थन दिया और दोषियों को सदा दिलवाने की बात भी की। वहीं, भारतीय संघ की कुल्लू शाखा के अध्यक्ष डाक्टर ओमपाल शर्मा ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग करते हैं कि विषय पर कठोर कदम उठाए जाएं।