डाक्टरों ने लगाए काले बिल्ले

कांगड़ा—पश्चिम बंगाल में चिकित्सकांे के साथ मारपीट मामले को लेकर देशभर में धरने पर उतरे चिकित्सकांे से चरमराई स्वास्थ्य सेवाआंे के बाद अब जिला कांगड़ा में भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। जिला कांगड़ा में मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन ने 19 जून से दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के गृह जिला में महिला चिकित्सक पर हुए हमले को लेकर यह निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने महिला चिकित्सक पर हमला करने वाले आरोपियांे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि आरोपियांे की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 19 जून को जिला कांगड़ा के सभी चिकित्सक दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करंेगे। इसके बाद प्रदेश चिकित्सक संघ द्वारा आगामी रणनीति तय की जाएगी, जिसके आधार पर चिकित्सकांे द्वारा अपने आंदोलन को अगला रूप दिया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि चिकित्सकांे के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं तथा ऐसे में चिकित्सकांे में भी डर का माहौल पैदा हो रहा है। हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन ब्रांच कांगड़ा के अध्यक्ष डा. सन्नी धीमान, महासचिव मनोज ठाकुर तथा प्रेस सचिव डा. हर्षवर्धन सिंह ने पश्चिम बंगाल के एनआरएस चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशिक्षु चिकित्सकांे पर भीड़ द्वारा किए गए हमले का कड़ा विरोध जताया है। उन्हांेने कहा कि देशभर में सोमवार को आयोजित किए गए धरने का समर्थन करते हुए जिला कांगड़ा में भी सभी चिकित्सकांे ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रकट किया। साथ ही उन्हांेने रविवार रात्रि मंडी जिला में तैनात एक महिला चिकित्सक पर हुए हमले की भी निंदा की।  उन्हांेने मांग करते हुए कहा कि इन हिंसक घटनाआंे पर विराम लगाने के लिए कड़े कानून बनाए जाने चाहिए।