डाक विभाग को प्राप्त हुए 30 लाख के जीवन बीमा के नए प्रस्ताव

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

नाहन –भारतीय डाक विभाग द्वारा नई पीढ़ी को घरोहर, प्राचीन काल एवं उच्च प्रतिष्ठित व्यक्तियों के डाक टिकटों से रू-ब-रू करवाने के लिए दो दिवसीय प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का आयोजन मुख्य डाकघर नाहन मंे संपन्न हुआ।  फिलैटली टिकटों के प्रचार का यह समर कैंप 2019 को प्रीवेनशन ऑफ वाटर पोल्यूशन के चित्रकला प्रतियोगिता के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान सहायक अधीक्षक डाकघर एवं डाक विभाग आरडी पाठक ने विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों को डाक टिकटों के इतिहास, किस्म तथा डाकघर की कार्यप्रणाली से भी रू-ब-रू करवाया। इस दौरान पोस्टमास्टर नाहन बलदेव चौहान ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान स्कूलों में बच्चों की डाक टिकट चित्रण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई, जिसमें गुरुनानक पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, एवीएन नाहन, कार्मल कान्वंेट स्कूल नाहन, गर्ल्स सिनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के वरिष्ठ गु्रप ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरडी पाठक ने बताया कि हिमाचल के मुख्य डाकघर में अब डाक जीवन बीमा के लिए ऑनलाइन प्रकिया शुरू हो गई है, जिसमंे 90 प्रतिशत जनता डाक जीवन बीमा की किस्त किसी भी डाकघर में जमा करवा सकते हंै। उन्होंने बताया कि अब डाकघर भी बैंकों की तरह फं क्शन कर रहे हैं, जिसके माध्यम से डाकघर में राशि जमा और निकाली जा सकती है। वहीं लगभग 30 लाख की राशि के नए प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हंै। वहीं पांच खाते फिलैटली खाते भी खोले गए। इस अवसर पर नाहन डाक उपंमडल के पोस्टमास्टर श्री बलदेव चौहान, लेखाकार उमेश शर्मा,पर्यवेक्षक डाक जीत सिह, रूप राम,तपेंद्र सिंह,प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App