डिजिटल लेनदेन कर बचाएं समय

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

यूटी में ग्रीन बैंकिंग कॉन्क्लेव के दौरान बोले आरबीआई महाप्रबंधक

चंडीगढ़ – रिजर्व बैंक ऑफ  इंडिया के महाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन और विकास विभाग) अनिल यादव ने उद्योगपतियों से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा है कि आरबीआई ने पेपर की बचत करने के लिए अब चैक ट्रंकेशन सिस्टम को लागू किया है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को अदायगी के लिए चैक काटने या बैंक में जमा करवाने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि डिजीटल लेनदेने से समय की भी बचत होती है। अब एक कोड के माध्यम से अदायगी करने वाले व्यक्ति के चैक की इमेज कंप्यूटर में चलेगी और संबंधित अधिकारियों द्वारा सारी कार्रवाई उस इमेज पर ही की जाएगी। अनिल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित ग्रीन बैंकिंग कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक मनरेगा के पैसों का भगतान जहां बिलों के माध्यम से होता था और संबंधित व्यक्ति को चैक आदि दिए जाते थे, वहीं अब यह राशि सीधे खातों में जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App