डीएवी पालमपुर में सजी साइंस प्रदर्शनी

By: Jun 30th, 2019 12:10 am

 शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की 43वीं पुण्यतिथि पर नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

पालमपुर—कारगिल में शहीद हुए कैप्टन सौरभ कालिया की 43वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर में अंतरविद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कांगड़ा क्षेत्र के विद्यालयों के 24 समूहों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता का शुुभारंभ मुख्यातिथि विवेकानंद अस्पताल पालमपुर के मुखिया डा. विमल राय दुबे ने किया। इस प्रतियोगिता में डा. राणजोध सिंह एवं डा. देश राज विशिष्ठ  अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के भूमिका डा. विपिन हालन व डा. एसके वत्स ने निभाई। डीएवी स्कूल पालमपुर के  प्रधानाचार्य डा. वीके यादव ने आए सभी लोगों का स्वागत किया। स्कूल में हुई प्रतियोगिता  में नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर के विद्यार्थी मनस्विन एवं आदित्य ने पहला, जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के संकल्प सैणी एवं दिक्षांत शर्मा ने दूसरा तथा  विवेका फाउंडेशन स्कूल मनसिंबल के तविषी एवं अनिकेत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर शहीद कैप्टन डा. एनके कालयिा,  माता विजय कालिया, भाई वैभव कालिया,  सुदर्शन भाटिया, मदर्स टच स्कूल की प्रधानाचार्या  वृंदुला करोल, डा व आरके सूद समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर कालिया परिवार की ओर से क्षेत्र की अग्रणीय संस्थाओं को सहायतार्थ धनराशी भी प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App