डीएवी स्कूल अंबोटा ने मनाया स्थापना दिवस

गगरेट—डीएवी स्कूल अंबोटा में डीएवी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर में हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में स्कूल के विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने आहुतियां डाली। इसके बाद विद्यार्थियों ने भक्ति संगीत द्वारा महापुरुषों का यशोगान किया। वहीं, महापुरुषों की जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला। स्कूल के चारों सदनों के मध्य जीवन मूल्यों पर आधारित अंग्रेजी समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। इस प्रतियोगिता में एमएचआर सदन प्रथम स्थान पर रहा। जबकि दयानंद द्वितीय तथा विरजानंद सदन व श्रद्धानंद सदन तीसरे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य नमित शर्मा ने कहा कि डीएवी के प्रेरणा स्त्रोत महात्मा हंसराज, पंडित लेखराज, एवं गुरुदत्त विद्यार्थी आदि है। हमें उनके आदशों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वे डीएवी के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे महापुरुषों से संबंधित कहानियां पढ़े तथा उनमें बताए गए जीवन मूल्यों को आत्मसात करें।