डीएवी स्कूल दत्तनगर में सजी कार्यशाला

रामपुर बुशहर—डीएवी एसजेवीएन पब्लिक स्कूल दत्तनगर में शनिवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें डीएवी के नौ स्कूलों से आए 70 शिक्षक भाग ले रहे है। इस कार्यशाला का शुभारंभ रामपुर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विजय ने बताया कि आज के युग में बाल शिक्षा विकास के महत्व पर अपने विचारों और अनुभवों का आदान प्रदान किया जाएगा, ताकि बच्चों का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और समाजिक विकास हो सके। इसके अतिरिक्त अध्यापकों को नई शिक्षा तकनीकों से भी कार्यशाला में अवगत करवाया जाएगा।