डीएवी स्कूल में सजी पेंटिंग प्रतियोगिता

 बिलासपुर—स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश चंद दरोच के आदेशानुसार डीएवी स्कूल बिलासपुर मेें जिला स्तरीय विश्व तंबाकू निषेध जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश चंद दरोच के द्वारा की गई। इस अवसर पर भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कुल पांच बच्चों ने भाग लिया, जिनमें देवांशी, जिवेश, शिवांशु, ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में अकशेष राजपूत ने प्रथम, निधि ने द्वितीय व शिवांशी तृतीय स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश चंद दरोच, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परमिंद्र और प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने नकद इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रैली का आयोजन भी किया गया । रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश चंद दरोच तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परमिंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकार परिधि गृह से रवाना किया और रैली का समापन कालेज चौक पर किया गया।  इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा, किरण वर्मा, सुमित्रा देवी, अंजना, आशा सहित के स्कूल के लगभग 350 बच्चे मौजूद रहे।