डीडीएम कालेज… दाखिले के लिए छात्र क्रेजी

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—क्षेत्र के डीडीएम कालेज ऑफ फार्मेसी गोंदपुर बनेहड़ा अपर मे हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत बी-फार्मेसी के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उक्त जानकारी देते हुए कालेज की संस्थापिका चंचला देवी ने बताया कि जमा दो कक्षा में मेडिकल अथवा नॉन मेडिकल विषयों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी बी-फार्मेसी मे एडमिशन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कालेज में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक लैब्स एवं प्रशिक्षित एवं अनुभवी स्टाफ के साथ बी-फार्मेसी की पढ़ाई करवाई जा रही हैं और यही वजह है कि बी-फार्मेसी मंे डीडीएम के विद्यार्थी हर वर्ष छाए रहते हैं। उन्होंने बताया कि डीडीएम कालेज ऑफ फार्मेसी से उत्तीर्ण विद्यार्थी देश एवं प्रदेश में अच्छे पैकेज, सैलरी पर कार्य करके डीडीएम संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीडीएम कालेज ऑफ फार्मेसी जिला ऊना के ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणवत्ता आधारित उच्च एवम पेशेवर शिक्षा प्रदान कर रहा है, ताकि बच्चों को अच्छी आजीविका कमाने का मौका मिले। उन्होंने बताया कि डीडीएम कालेज ऑफ फार्मेसी गोंदपुर बनेहड़ा अपर हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त फार्मासिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया से भी पंजीकृत है और कालेज में अनुभवी स्टाफ के अतिरिक्त बाहरी विद्यार्थियों हेतु होस्टल सुविधा एवं ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कालेज में सेमिनार, क्विज कंपीटीशन, डेक्लामेशन, डिबेट, शोध एवं अन्य सांस्कृतिक और व्यवहारिक गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके और स्थानीय विद्यार्थी शहरी विद्यार्थियों का मुकाबला करते हुए फार्मा क्षेत्र मे अच्छी आजीविका कमा सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App