डीडीएम का अक्षत शर्मा बनेंगे डाक्टर

दौलतपुर चौक—डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा अपर का अक्षत डाक्टर बनेगा। जमा दो कक्षा की पढ़ाई करने वाले अक्षत शर्मा ने नीट 2019 की परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिससे उसे बधाई देने वालों का तांता लग गया है। अक्षत शर्मा ने नीट की परीक्षा में 720 में से 556 अंक हासिल किए हैं और 98.5 प्रसेंटाइल के साथ उसका ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 12566 है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अक्षत शर्मा होनहार विद्यार्थी था और उसकी हर विषय में अद्भुत प्रतिभा देखकर शुरू से ही उन्हें विश्वास था कि वह स्कूल का नाम रोशन करेगा। उन्होंने अक्षत शर्मा की सफलता पर समस्त स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है। गौर रहे कि मूलतः मैडी के रहने वाले अक्षत शर्मा के पिता डा. सुरेश शर्मा कृषि वैज्ञानिक हैं, जबकि माता डा. देवकला शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर में हिंदी की प्राध्यापिका हैं। उधर, अक्षत शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा और अध्यापकों को दिया है। साथ ही बताया कि वह आगे चलकर हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहता है।