डीपीएस झाकड़ी में रजत जयंती पर उत्कर्ष उत्सव

रामपुर बुशहर –झाकड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कूल का रजत ज्यंती समारोह उत्कर्ष उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान विशेष रूप से विद्यालय के लिए बीस वर्ष से ऊपर अपनी सेवाऐं देने वाले अध्यापको एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाईटी के अध्यक्ष एवं पदम भूषण सम्मानित वीके शुंगलू एवं मधु शुंगलू बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। यहां पहुंचने पर नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने पारम्परिक रूप से टोपी व शौल भेंटकर मुख्यअतिथि को सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कमल चंद ने मुख्यतिथि एवं समस्त अभिभावको स्वागत करने के उपरांत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान उन्हांेने स्कूल कि समस्त गतिविधियों का लेखा जोखा सबके समस्त प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकदीर्घा में खूब सराहा गया। इसके पश्चात बच्चों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का खूब मनोरंजन किया। रंगारंग कार्यक्रम का आगाज रूकूल की कक्षा छठी व सातवीं के बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने अपनी सुरीली आवाज में बालीवुड़ व फोक गीतों को प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं बच्चों ने पहाड़ी, किन्नौरी व अन्य लोक गीतों की धुनों पर नाटियां भी प्रस्तुत की। इस रजत जयंती समारोह के उपलक्ष में निर्धारित किए गए विषय उत्कर्ष उत्सव विकास का विषय के ऊपर रंगारंग प्रस्तुति भी दी। जिसमें विद्यालय के सतलुज, यमुना, रावी व व्यास समेत चारों सदनों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां देकर समस्त दर्शकगणों को मंत्रमुग्ध किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को दर्शकों को खूब सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों, अध्यापकों एवम समस्त अभिभावाकों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को निकट भविष्य में भी इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य पीएस नेगी, एमए एनजेएचपीएस विवेक भटनागर, प्रकाश चंद,एजेएम एनजेएचपीएस, परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूल अध्यापक वर्ग व अभिभावक मौजूद रहे।