डीसी कांगड़ा के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा

देहरा गोपीपुर -सब-डिवीजन देहरा में डीसी कांगड़ा के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अहम बात तो यह है कि जनवरी महीने में डीसी कांगड़ा ने आदेश जारी कर तहसील चौक देहरा से शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, लेकिन मौजूद दौर पर पिछले कुछ समय से सभी नियमों को ताक पर रख कर बड़े वाहन चालकों ने उक्त मार्ग पर फिर से आवाजाही शुरू कर दी है।  ताजा घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को भी देहरा के तहसील मार्ग पर लगातार बड़े वाहन दौड़ते नजर आए,  जिसके चलते फिर  बुधवार को एक घंटा जाम का माहौल रहा। यहां बता दें कि तत्कालीन डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने ये आदेश जारी किए थे कि रोजाना सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ  अस्पताल की एड्डबुलेंस को ही उक्त मार्ग पर जाने की परमिशन दी गई थी। यहां यह भी बता दें कि जाम की बढ़ रही समस्या व स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर लिया था फैसला, लेकिन आदेशों को बड़े वाहन ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि इसी मार्ग पर अस्पताल, एसडीएम, डीएसपी कार्यलय सहित तमाम बड़े आफिस भी है। जाम के कारण कई मर्तबा तो एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। लिहाजा स्थानीय लोगों में विकास वालिया, संजय वालिया, पवन शर्मा और सुशील कालिया का कहना है कि उक्त मार्ग पर डीसी कांगड़ा के नियमों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए।