डीसी बोले, जल्द दें जिला के निजी चिकित्सा संस्थानों की सूची

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

चंबा—आकांक्षी जिला परियोजना के तहत सोमवार को मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसी विवेक भाटिया के अलावा डा. बासु सूद सलाहकार योजना हिमाचल प्रदेश विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में आकांक्षी जिला से संबंधित विभिन्न मानक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में डीसी विवेक भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग को जिले में बेहतर आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। डीसी विवेक भटिया ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पूर्व जनमंच कार्यक्त्रम की अवधि के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने विभाग को जिले में संचालित सभी निजी चिकित्सा संस्थानों की सूची भी उपलब्ध करवाने को कहा ।   डीसी ने परियोजना अधिकारी आईसीडीएस को उन आंगनबाड़ी संस्थानों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा जिन्हें संबंधित क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के भवन में संयुक्त रूप से रखा जा सके। डीसी ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा को प्राइमरी शिक्षकों के युक्तिकरण की प्रक्त्रिया को आरंभ करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीसी चंबा ने मुख्य सलाहकार योजना डा. बासु सूद से आकांक्षी जिला परियोजना के विभिन्न कार्य क्षेत्रों से संबंधित विस्तृत चर्चा भी की। डीसी विवेक भाटिया ने उद्यान एकृषि व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को संबंधित पंचायतों के मनरेगा सेल्फ के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं को बेस लाइन सर्वे में शामिल करने को कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त चंबा हेमराज बैरवा, जिला कार्यक्त्रम अधिकारी गौतम शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई डी शर्मा  व अन्य वरिष्ठ जिला अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App