डूबी मायानगरी, कई जगह ट्रैफिक जाम, BMC के लिए आफत

By: Jun 28th, 2019 11:47 am

महाराष्ट्र में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार सुबह मायानगरी मुंबई और आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. ये इस सीजन की पहली जोरदार बारिश है. बारिश की वजह से मुंबईवालों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन साथ ही साथ आफत भी मिली. बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से जाम लगता जा रहा है. बारिश के कारण मुंबई के तापमान में भी कमी आई है, अभी मुंबई का तापमान 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मुंबई में हुई तेज बारिश ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ जगहों से पानी के भरने की खबरें आ रही हैं. अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली, बोरिवली समेत कई इलाकों में बारिश के कारण जल जमाव हो गया है. ट्रैफिक रुक-रुककर चल रहा है. गुरुवार को स्काईमेट का अनुमान था कि अगले 48 घंटे में मुंबई में 100 मिमी तक बारिश होगी. मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंच सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में लगातार तेज बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं मुंबई एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी भी कम हो गई है. अभी एयरपोर्ट पर विजिबिलटी 700 मीटर के आसपास है. जिसकी वजह से उड़ान में दिक्कत आ सकती है. इस दौरान 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो रहा है और भीषण जाम की स्थिति भी बन रही है. लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं कि जितना वक्त मुंबई से पुणे (143 KM) में लगता है उतना ही वक्त बोरिवली से नरिमन प्वाइंट (43 KM) में लग रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग BMC को पानी भरने की परेशानी के बारे में अवगत करा रहे हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App