डेढ़ घंटे की आंधी  करोड़ों की बर्बादी

By: Jun 14th, 2019 12:01 am

नाहन – जिला सिरमौर में बुधवार रात्रि को अचानक आए आंधी-तूफान ने जहां एक 25 वर्षीय युवक की जान ले ली, वहीं सरकारी व निजी संपत्ति को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है। करीब डेढ़ घंटे के आंधी व तूफान ने जहां जिला मुख्यालय नाहन में आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, वहीं जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, पांवटा साहिब के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में नौहराधार, हरिपुरधार, संगड़ाह व शिलाई के साथ-साथ राजगढ़ व पच्छाद के किसानों व बागबानों को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा जिला मुख्यालय नाहन में करीब आधा दर्जन स्थानों पर वृक्षों के गिरने से निजी व सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। नाहन के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी देवेंद्र सिंह के मकान पर विशालकाय पेड़ के गिरने से जहां लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं घर के साथ पार्क की गई कार भी पेड़ की चपेट में आ गई, जिससे कार को भारी नुकसान हुआ है। तूफान से जिला सिरमौर में मुख्य रूप से बागबानी विभाग, कृषि विभाग व विद्युत बोर्ड को करीब पांच से छह करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन है। जिला में दर्जनों स्थानों पर जहां घरों की छतें उड़ गई, वहीं विद्युत लाइनें भी वृक्षों के गिरने से ध्वस्त हो गई हैं। तेज आंधी ने सबसे अधिक नुकसान रेणुका क्षेत्र व नौहराधार व राजगढ़ क्षेत्र में पहुंचाया है। तहसीलदार ददाहू देवी सिंह कौशल के मुताबिक ददाहू तहसील के आठ पटवार सर्किल में 19 लोगों के घरों और गोशालाओं की छतें उड़ गई हैं। इसके अलावा तूफान से जिला के विभिन्न हिस्सों में जहां घंटों यातायात बाधित रहा, वहीं करीब 18 से 20 घंटे तक बिजली की आपूर्ति भी ठप रही। उपनिदेशक बागबानी विभाग सिरमौर राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक के आकलन अनुसार 1024 हेक्टेयर क्षेत्र में 1.36 करोड़ रुपए का नुकसान स्टोन फ्रूट, सेब, अखरोट, नाशपाती, आम इत्यादि की फसल को हुआ है। इसके अलावा जिला में आम की फसल को भी 15 लाख से अधिक का नुकसान का अनुमान है। तूफान ने नौहराधार क्षेत्र के चौरास, फागनी, टारना तलांगना, जौ का बाग, उलाना आदि क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। बागबानों की सेब व आड़ू की 70 फीसदी फसल को नुकसान की सूचना है। क्षेत्र में ओलावृष्टि से कई स्थानों पर फ्रांसबीन व टमाटर की फसल को भी नुकसान हुआ है। एसएमएस उद्यान विभाग राजगढ़ यूएस तोमर ने बताया कि नौहराधार, चाड़ना, अंधेरी केंद्र में बागबानों के बागीचों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि विभागीय रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में 2.82 करोड़ का नुकसान हुआ है। उधर, उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि जिला में तूफान से भारी नुकसान की सूचना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App