डेरा प्रेमियों ने किया 3866 यूनिट रक्तदान

चंडीगढ़। हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के ्रविश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 3866 डेरा प्रेमियों ने देश की सीमाओं के प्रहरियों के लिए रक्तदान किया और इनमें से अधिकतर ने मरणोपरांत अपनी देह और नेत्र दान करने का भी संकल्प लिया। देश की रक्षा सेनाओं के लिए आयोजित इस रक्तदान शिविर में सुबह से ही रक्तदान के लिए डेराप्रेमी बड़ी संख्या में उमड़ पड़े और इनकी लंबी कतारें लग गइर्ं। आयोजकों और हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और नागपुर समेत विभिन्न शहरों से आए ब्लड बैंकों ने लगभग तीन हजार लोगों के लिए रक्तदान की व्यवस्था की थी, लेकिन इस संबंध में पंजीकरण कराने वालों की संख्या 4800 को पार कर गई। ऐसे में इंतजाम कम पड़ गए और कई लोगों को बिना रक्तदान किए ही लौटना पड़ा। लेकिन रोचक बात यह रही कि पंजीकरण करने वालों में से अधिकतर ने मरणोपरांत अपनी देह और नेत्रदान करने का भी संकल्प लिया। डेरा की उप चेयरमैन शोभा इंसा ने बताया कि रक्तदान शिविर अपराह्न दो बजे तक चला तथा इस दौरान कुल 3866 लोगों ने रक्तदान किया।