ड्राइवरों की दादागिरी…जाम ही जाम

सुजानपुर—सुजानपुर प्रशासन द्वारा बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने संबंधित बनाए गए नियम कानून लगातार टूटते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि सुजानपुर बस स्टैंड पर सुजानपुर प्रशासन ने सरकारी एवं गैर सरकारी बसों को लाने एवं सवारी बैठाने के साथ-साथ यहां पर बसें खड़ी करने के लिए समयसारिणी निर्धारित की है। करीब 20 मिनट की समयसारिणी एक बस के लिए निर्धारित है, लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि बस अगर दो बजे जानी हो तो वह 12 बजे आकर ही बस स्टैंड पर खड़ी हो जाती है। इसी तरह हर कोई बस चालक मनमाना रवैया अपनाकर एक से दो घंटे पहले बस यहां पर लाकर खड़ी कर देते हैं, जिससे अव्यवस्था का माहौल बनता है और लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।  इसके साथ ही सुजानपुर बस स्टैंड पर जो पीली पट्टी लगाई गई थी, वह भी गायब होती हुई नजर आ रही है। दोपहिया वाहन पार्क करने के लिए जो स्थान निर्धारित किया गया है वहां पर भी पीली पट्टी गायब है।  थाना प्रभारी सुजानपुर सुभाष शास्त्री ने बताया कि बस स्टैंड पर जाकर औचक निरीक्षण कर नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। रूट तक कैंसिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी बस चालकों से सहयोग की अपील की है। उन्हांेने कहा है कि निर्धारित समयसारिणी के अनुसार ही बस स्टैंड पर पहुंचे। सवारियां बैठाए और फिर प्रस्थान करें, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।