ड्राइविंग स्कूलों पर पुलिस की नजर

By: Jun 17th, 2019 12:02 am

प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों को कानून का पालन करने के निर्देश

शिमला –प्रदेश की संकरी सड़कों पर दुर्घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं अधूरा प्रशिक्षण ले कर वाहन चलाने वाले लोग भी मुख्य कारण बन रहे हैं। ये ऐसे वाहन चालक हैं, जो प्रदेश में चल रहे ड्राइविंग स्कूलों में प्रशिक्षण ले चुके हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में चल रहे ड्राइविंग स्कूलों पर राज्य पुलिस की निगाहें तेज हो गई है। हालांकि इन टे्रनिंग संस्थानों में इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, लेकिन अधिकांश ड्राइविंग स्कूलों में सिर्फ फीस वसूली की परंपरा शुरू हो चुकी है, जिस कारण ड्राइविंग की पूरी ट्रेनिंग न होने के बावजूद लोग वाहन चलाते हैं और दुर्घटना को अंजाम देते हैं। ड्राइविंग स्कूल  में टे्रनिंग के नाम पर फीस वसूली की शिकायतें पुलिस को मिल चुकी हैं, जिसके बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे ड्राइविंग स्कूलों पर निगरानी बनाए रखें। ड्राइविंग प्रशिक्षण देने वाले स्कूलों को गुणवत्ता में सुधार एवं कानून की अनुपालना के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में लापरवाही से वाहन चलाना, तेज रफ्तार, नशे में गाड़ी चलाना, फिसलन भरी एवं असमतल सड़क सतह, वाहनों में खराबी, खराब मौसम, बाहरी मोड़ों पर पैरापिट्स का न होना इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ-साथ ड्राइविंग स्कूलों में सही प्रशिक्षण न देने का भी हवाला दिया है।  गत दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई  बैठक में पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने ट्रैफिक संचालन कर रहे पुलिस जवानों को निर्देश दिए हैं कि नियमों का पालन न करने वालों पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने करें।

पीडब्ल्यूडी ने दुरुस्त किए 271 ब्लैक स्पॉट

पुलिस विभाग ने गत छह महीने के अंतराल 90 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं, जिसमें से  71 को लोक निर्माण विभाग द्वारा सुधारा जा चुके है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी 169 दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान की है, जिसकी सूची आगामी कारवाई के लिए लोक निर्माण विभाग को भेज दी गई है। इसके अलावा आपातकाल प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान ने भी राज्य में 505 ब्लैक स्पॉट चिन्हित  किए हैं, जिनमें से लोक निर्माण विभाग द्वारा 200 में सुधार कर लिए गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App