ढालपुर में योग करेगा कुल्लू

By: Jun 13th, 2019 12:06 am

कुल्लू -उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में प्रातः सात बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांचवें योग दिवस का थीम वैश्विक स्वास्थ्य, सौहार्द एवं शांति है। बुधवार को योग दिवस के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह जानकारी दी। बैठक में पतंजलि योग पीठ आर्ट ऑफ लिविंग व जिला योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी व्यावसायिक व शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। डा. ऋचा ने कहा कि योग दिवस का आयोजन जिला प्रशासन आयुर्वेद विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जाएगा। योग दिवस के आयोजन को लेकर एक दिन पूर्व ढालपुर मैदान को संवारने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी, ताकि योग में भाग ले रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय योग दिवस के अलावा जिला के अन्य भागों में भी योग दिवस मनाया जाएगा।

सुबह साढ़े छह बजे पहुंचें ग्राउंड

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में  ढालपुर मैदान पहुंचकर योगासन करें। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में दरी-पट्टी बिछाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि योग स्थल पर कोई ऐसा खाद्य पदार्थ अथवा सामान न लाएं जो पर्यावरण मित्र न हो।  बैठक में नेहरू युवा संगठन के जिला समन्वयक डा. लाल सिंह ने कहा कि ढालपुर मैदान में पार्षदगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं सरकारी व निजी व्यावसायिक संस्थानों के प्रशिक्षुओं के अलावा आम लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने योग में भाग लेने वाले सभी लोगों से 21 जून को प्रातः 6.30 बजे पहुंचने का आग्रह किया है, ताकि ठीक 7 बजे योग आरंभ किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App