तालाब-चैकडैम में सहेजें पानी

सोलन—जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चैहान ने कहा है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि जन समस्याओं को जिला परिषद की बैठकों में उठाने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर भी अनेक मसलों का समाधान कर सकते हैं। इससे अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं गंभीर मसलों को उठाने व उन्हें हल करने के लिए इस सदन के समय का और ज्यादा सदुपयोग हो सकता है। धर्मपाल चैहान ने कहा कि जनहित के मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई आमजन का अधिकार है तथा सभी अधिकारियों को इस दिशा में गंभीर प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन को संरक्षित करके ही भविष्य में प्राणी जीवन को संरक्षित किया जा सकता है। इसलिए हमें अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत राज सस्थाओं तथा जन सहभागिता द्वारा तालाबों, चैक डैमों,  वर्षा जल संग्रहण टैंकों को निर्मित कर वर्षा जल का ज्यादा से ज्यादा भंडारण व उपयोग करना चाहिए। बैठक में लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, राज्य विद्युत बोर्ड, उद्योग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा दूरसंचार इत्यादि से संबंधित 87 मुद्दों पर चर्चा की गई।