ताल में भेड़ प्रजनन केंद्र के दो शैड राख

जंगल की आग ने मचाया तांडव; 50 हजार का नुकसान, दमकल कर्मियों ने किया काबू 

हमीरपुर—जिला के ताल में स्थित सरकारी भेड़ प्रजनन केंद्र के दो शैड आग की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जंगल में लगी आग अचानक भेड़ प्रजनन केंद्र तक आ पहुंची। इसके बाद प्रजनन केंद्र के दो शैड आग की चपेट में आ गए। हालांकि दोनों शैड का कुछेक हिस्सा ही आग की चपेट में आया है। आग को शैड तक पहुंचता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड का सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शैड को लगी आग तथा जंगल की आग को बुझाया। आगजनी में भेड़ प्रजनन केंद्र को 50 हजार का नुकसान हुआ है। शैड में रखा सामान जल गया। हालांकि समय पर हुई कार्रवाई ने करीब पांच लाख की संपत्ति आग की चपेट में आने से बचा ली। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार शाम के समय अचानक ताल के भेड़ प्रजनन केंद्र के साथ लगते जंगल में आग लग गई। सूखी पत्तियां फैली होने के कारण आग तेजी से दहकना शुरू हो गई। प्रजनन केंद्र से कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड का सूचित किया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची भेड़ प्रजनन केंद्र के दो शैड आग की चपेट में आ गए। हालांकि समय पर हुई कार्रवाई ने ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया। आगजनी में भेड़ प्रजनन केंद्र को 50 हजार का नुकसान पहुंचा है। हालांकि दमकल विभाग ने 570 भेड़ों सहित, छह शैड हैम्मर मिलर, फीड स्टोर, मिक्चर व मशीनरी को सुरक्षित बचा लिया गया।