तीन तलाक पर बैन के लिए संसद में बिल लाएगी सरकार

By: Jun 4th, 2019 12:04 am

दूरसंचार मंत्री का पदभार संभालते ही बोले रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली -भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दूरसंचार मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं दूरसंचार क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ बैठक की और विस्तृत चर्चा भी की। जहां केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि कि सरकार तीन तलाक पर बैन के लिए संसद में बिल लाएगी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ ही भाजपा सांसद संजय धोत्रे ने भी संचार राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दूरसंचार मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मिलने से प्रसाद का कद और बढ़ गया है। उनके पास पहले से कानून एवं सूचना-प्रौद्योगिकी जैसे भारी-भरकम मंत्रालय हैं। दूरसंचार क्षेत्र वित्तीय दबाव की स्थिति से गुजर रहा है, लेकिन साथ ही उसके सामने दुनिया के अन्य देशों के साथ 5जी सेवाओं को लागू करन की चुनौती भी है। ऐसे में प्रसाद की शीर्ष प्राथमिकता दूरसंचार क्षेत्र को वापस वृद्धि के मार्ग पर ले जाने की होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App