तीसरी आंख की निगरानी में बीबीएन

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

बीबीएन—औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व असामाजिक तत्त्वों पर अब हर पल तीसरी आंख की निगरानी रहेगी। दरअसल पुलिस जिला प्रशासन ने बीबीएन में पुलिस तंत्र को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सीसीटीवी स्थापित करने की मुहिम शुरू की है, इसके तहत अब तक  835 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं। इन कैमरों की जद में बीबीएन की हर मुख्य सड़क, चौंक, गलीयां, कस्बे व प्रतिष्ठानों के अलावा सभी पड़ोसी राज्यों से सटी समीओं के प्रवेश द्वार रहेंगे। मसलन अब औद्योगिक क्षेत्र में कानून को हाथ में लेने वालों और कानून की धज्ज्यिां उड़ाने वालों की खैर नही है, पुलिस पूृरे बीबीएन क्षेत्र पर कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर तो रखेगी ही साथ ही बद्दी में स्थापित कंट्रोल रूम से निगरानी के साथ साथ तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी। बतातें चलें कि पड़ोसी राज्यों की सीमा से सटे बीबीएन क्षेत्र हमेशा से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घुसपैठ को लेकर संवेदनशील रहा है, औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यहां आए दिन रोजगार पाने वालों के साथ साथ आपराधिक प्रवृति के लोग भी आसानीे से घुसपैठ कर जाते है और संगीन वारदातों को अंजाम देते हुए फरार भी हो जाते है। लेकिन अब पुलिस जिला बद्दी प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं व आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है। बीबीएन क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने के लिए 15 लाख रुपए नगर परिषद बद्दी और नप नालागढ़, दो लाख रुपए डीसी कार्यालय ने दिए। इसके अलावा अंतरराज्जीय सीमाओं पर पर पुलिस मुख्यालय शिमला ने कैमरे लगाए हैं। पुलिस जिला प्रशासन ने आप कैमरे की निगरानी में है को दर्शाते हुए बोर्ड भी स्थापित किए है।

क्या कहते हैं एसपी बद्दी रोहित मालपानी

एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि पंजाब हरियाणा की सीमा से सटा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन आपराधिक प्रवृति के लोगों की घुसपैठ के लिए हमेशा से संवेदनशील रहा है, सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां चोर रास्तों के जरिएं अपराधी अपराध करके आसानी से दूसरे राज्यो में फरार हो जाते थे। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात करना भी संभव नहीं है। हमने विशेष प्रयास करके पूरे बीबीएन को कैमरों के माध्यम से सुरक्षा कवर करने का प्रयास किया है। अब अगर अपराध होगा तो उसको हल करने के लिए हमें इन कैमरों के माध्यम से बहुत सहयोग मिलेगा। एसपी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 835 सीसीटीवी स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होने बीबीएन के तमाम उद्योगपतियों व कारोबारियों से अपील की कि वे अपने अपने परिसरों के बाहर एचडी कैमरे स्थापित करें ताकि सुरक्षा पुख्ता हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App