तुसाद म्यूजियम में मोटू-पतलू

अस्सी के दशक में  छोटे बच्चों और लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाले कामिक पात्र मोटू और पतलू को मंगलवार को राजधानी स्थित मैडम तुसाद में जगह मिल गयी  और लोग  इनकी मोम से बनी प्रतिकृतियों का अब दीदार कर सकेंगे। इस मौके पर मोटू-पतलू सीरीज की एक नई कामिक सीरीज का भी लोटपोट समूह ने विमोचन किया जो बच्चों को काफी  गुदगुदाएगी। ये दोनों पात्र कईं दशकों से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं  जहां मोटू समोसे के बेहद शौकीन है वहीं पतलू हर चीज का माहिर बना रहता है।  इन दोनों पात्रों  को बीएएफ अवार्ड्समें बेस्ट एनिमेटिड करेक्टर से  नवाजा गया था। मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने बताया कि उनका प्रयास सभी दर्शकों को एक पूर्ण और यादगार अनुभव प्रदान करना रहा है। मोटू और पतलू देश में सबसे पसंद किए जाने वाले कार्टून पात्र हैं और मैडम तुसाद म्यूजियम में अन्य विशिष्ट लोगों के बीच इनकी मौजूदगी आने वाले दर्शकों के अनुभव को और बढ़ाएगी।