तूफान के तांडव से कांपा हिमाचल

By: Jun 14th, 2019 12:01 am

सिरमौर में चलती स्कूटी पर गिरा दरख्त, सोलन में रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ों से गाडि़यां लेट

नाहन – अचानक आए आंधी व तूफान ने जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर निवासी 25 वर्षीय एक युवक की जान ले ली। त्रिलोकपुर निवासी अमन सैणी बुधवार को किसी कार्य से हरियाणा के नारायणगढ़ गया हुआ था कि देर शाम जब वह अपनी स्कूटी नंबर (एचपी 18ए-6098) पर वापिस कालाअंब की ओर आ रहा था तो तूफान से सड़क के किनारे खड़ा सफेदे का एक विशालकाय पेड़ अमन सैणी की चलती स्कूटी पर गिर गया। इससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक व स्कूटी से पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया। परिजन मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने शव की पहचान की। बता दें कि त्रिलोकपुर निवासी 25 वर्षीय अमन सैणी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था तथा उसकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ गिर गया है। अमन की मौत से त्रिलोकपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लिया तथा गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि घटना कालाअंब व त्रिलोकपुर के बीच डेरा गांव के समीप हुई है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए नारायणगढ़ पुलिस थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे में त्रिलोकपुर निवासी अमन सैणी की मौके पर मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App