तेजधार हथियारों से लहूलुहान किया युवक

हरोली—हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति पर पर तेजधार हथियारों से लैस युवकों ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले में युवक के शरीर पर कई स्थानों पर तेजधार हथियारों से वार किए गए है। लहूलुहान हालत में युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानांे में पीडि़त प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को देर सायं जब वह एक उद्योग में बतौर चौकीदार ड्यूटी देने के लिए जा रहा था तो अमराली में पहंुचने पर सड़क के किनारे छिपे करीब चार युवकों ने तेजधार हथियारों व डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अंधेरा होने के कारण वह हमलावरों को पहचान नहीं पाया, लेकिन हमले के समय हमलावर गांव के ही पंचायत के पूर्व प्रधान का नाम ले रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे गांव के ही पंचायत के पूर्व प्रधान का हाथ है। उन्होंने कहा कि गांव में ही कुछ मामलों को लेकर उन्होंने 13 जून को पंचायत प्रतिनिधि के विरुद्ध ज्ञापन भी प्रेषित किया था। उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं। उन्होंने कहा कि उनके शरीर के कई हिस्सों बाजु, गर्दन, पीठ, हाथ व अन्य स्थानों पर गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने गंभीर घायल व्यक्ति प्रमोद कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसे चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले में संलिप्त लोगांें को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।