तेवर बदले और बदला खेलने का अंदाज

By: Jun 23rd, 2019 12:04 am

नाटिघंम –आस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने अपना बैटिंग स्टाइल भी बदला है। वॉर्नर पहले आक्रामक अंदाज में खेलते थे, जो अब थोड़ा बदलकर संयमित हो गया है। इसी के चलते उन्हें नया नाम भी मिला है। केपटाउन में जनवरी, 2018 में हुए सैंडपेपर-गेट (बॉल टेंपरिंग) से पहले तक वॉर्नर को ‘बुल’ कहा जाता है, लेकिन अब उनके बदले अंदाज के चलते ‘हम-बुल’ कहा जा रहा है। वॉर्नर ने इस बारे में हंसते हुए कहा, हां, अब लोग मुझे ‘हम-बुल’ (विनम्र) कह रहे हैं। वॉर्नर के बुरे व्यवहार का इतिहास रहा है। फिर चाहे साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के साथ झड़प हो या इंग्लैंड के जो रूट के साथ लड़ाई। वॉर्नर 2.0 एक अलग व्यक्ति हैं। करीब एक साल तक वह इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से उन्होंने अपना अंदाज बदला। उन्होंने स्वीकार किया, मुझे लगता है कि करीब दो साल मैं आईसीसी के साथ अच्छे व्यवहार के करार पर था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App